RCB champion trophy :
अहमदाबाद, एजेंसियां। RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर IPL में अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली। फाइनल में टीम के लिए क्रुणाल पांड्या सबसे बड़े हीरो साबित हुए। IPL 2025 का खिताब आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए। इसके बाद पंजाब किंग्स की टीम 184 रन बना सकी। टीम के लिए शशांक सिंह ने 61 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया।
RCB champion trophy : IPL में पहली बार हुआ ऐसा कमाल
IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार चार सीजन IPL खिताब अलग-अलग टीमों ने जीता है। IPL 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने, 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने, 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने और 2025 में आरसीबी की टीम चैंपियन बन गई। इससे पहले आईपीएल में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब लगातार चार सीजन अलग-अलग टीमों ने खिताब जीता हो।
RCB champion trophy :लंबे इंतजार के बाद RCB की टीम बनी चैंपियन
RCB की टीम ने इससे पहले तीन बार फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन जीत इस बार ही टीम को नसीब हुई। सीजन से पहले आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया था और उनकी कप्तानी में ही आरसीबी ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम के लिए विराट कोहली, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, क्रुणाल पांड्या और जितेश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।
RCB champion trophy : क्रुणाल पांड्या ने किया दमदार प्रदर्शन
क्रुणाल पांड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। उनकी वजह से ही पंजाब किंग्स के बल्लेबाज बड़े स्ट्रोक नहीं लगा पाए और आउट हो गए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी अहम मौके पर दो विकेट हासिल किए। इससे पहले आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रनों का योगदान दिया। अंत में जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के लगाए।
इसे भी पढ़ें
IPL 2025: हैदराबाद से हार के बाद भी RCB के पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका, जानिए पूरा समीकरण