Ravindra Jadeja’s wife:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को गुजरात के नये मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जामनगर उत्तर से भाजपा विधायक रीवाबा अहमदाबाद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में 26 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल का हिस्सा बनीं रीवाबा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हुईं
रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हुईं और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर से पार्टी की उम्मीदवार बनीं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करशनभाई करमूर को 23 प्रतिशत वोट के अंतर से हराया, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बिपेन्द्रसिंह चतुरसिंह जडेजा तीसरे स्थान पर रहे।
गुजरात में मंत्रिपरिषद में कुल आठ कैबिनेट मंत्री, दो स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और छह राज्य मंत्री हैं। रीवाबा जडेजा के चुनाव जीतने में उनके पति रवींद्र जडेजा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इस समय रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें
Champai Soren: चंपाई सोरेन का बड़ा ऐलान: झारखंड में भी मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा



