Rani Mukerji emotional letter: 30 साल के करियर पर बेटी आदिरा का प्यार भरा खत, रानी मुखर्जी हुईं भावुक

Juli Gupta
3 Min Read

Rani Mukerji emotional letter:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार करियर के 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर मुंबई में एक खास इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्ममेकर करण जौहर भी रानी के साथ मौजूद रहे। इवेंट उस वक्त और ज्यादा भावुक हो गया, जब करण जौहर ने मंच पर रानी मुखर्जी के लिए उनकी 10 साल की बेटी आदिरा चोपड़ा द्वारा लिखा गया एक प्यारा और दिल छू लेने वाला लेटर पढ़कर सुनाया।

रानी मुखर्जी का करियर

रानी मुखर्जी ने साल 1996 में एक बंगाली फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और फिर हिंदी सिनेमा में कदम रखते ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। तीन दशकों में उन्होंने कई यादगार और दमदार किरदार निभाए, जिनकी बदौलत आज भी वह दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। इसी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आयोजित इवेंट में बेटी का संदेश रानी के लिए सबसे खास पल बन गया।

आदिरा ने क्या लिखा?

आदिरा ने अपने लेटर में मां के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा, “हैलो मम्मी, सबसे पहले मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं। आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं।” उन्होंने मां के साथ बिताए पलों, साझा यादों और रानी की उन खूबियों का जिक्र किया, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं, जैसे एक्टिंग, डांस और पेंटिंग।हालांकि आदिरा ने मासूमियत से यह भी लिखा कि उन्हें मां का शॉर्ट टेम्पर्ड स्वभाव थोड़ा कम पसंद है, लेकिन वह मानती हैं कि यह गुण उन्हें भी विरासत में मिला है। उन्होंने मां-बेटी के बीच समानताओं और फर्क को भी खूबसूरती से शब्दों में पिरोया।

लेटर के अंत में आदिरा ने लिखा, “जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, तो मैं आपकी तरह दयालु, आत्मविश्वासी और मजबूत बनना चाहती हूं। हम मां-बेटी हैं और हमारा रिश्ता हमेशा अटूट रहेगा।” बेटी के इस संदेश को सुनकर रानी मुखर्जी भावुक हो गईं और यह पल वहां मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद खास बन गया।

Share This Article