‘Maharani 4’ trailer out: बिहार से दिल्ली की राजनीति में गूंजेगी रानी भारती की दहाड़

Juli Gupta
2 Min Read

Maharani 4 trailer out:

मुंबई, एजेंसियां। बहुचर्चित ओटीटी सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हुमा कुरैशी की यह पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज अब बिहार की सीमाओं को पार कर दिल्ली की सत्ता तक पहुंच चुकी है। मेकर्स ने ट्रेलर जारी करते हुए लिखा — “शेरनी लौटी है अपने घर की रक्षा करने! रानी अब अपनी सबसे बड़ी जंग के लिए तैयार है।” सीरीज का चौथा सीजन 7 नवंबर से SonyLIV पर स्ट्रीम होगा।

क्या है ट्रेलर में ?

ट्रेलर में हुमा कुरैशी की रानी भारती पहले से ज्यादा सशक्त और रणनीतिक नजर आ रही हैं। इस बार कहानी बिहार की राजनीति से निकलकर राष्ट्रीय सत्ता के गलियारों में दस्तक देती है। ट्रेलर की एक लाइन “अगर आपने हमारे दुश्मन से हाथ मिलाया तो सिंहासन खींच लेंगे आपका” रानी के नए रूप और सत्ता संघर्ष की झलक देती है।

सीरीज का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया

सीरीज का निर्देशन फिर से सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने इसे अपने खास व्यंग्य और तीखे संवादों से सजाया है। सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, कनी कुसरुती, विनीत कुमार, विपिन शर्मा और प्रमोद पाठक जैसे मजबूत कलाकार दिखाई देंगे। खास तौर पर अमित सियाल का राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में रोल सीरीज की ताकत बना हुआ है।

क्या है पिछले सीजन में ?

पिछले सीजन में रानी भारती बिहार की मुख्यमंत्री बन चुकी थीं, लेकिन अब उनकी नजर दिल्ली की सत्ता पर है। ट्रेलर में संसद, राजनीतिक सौदेबाजी और सत्ता के गठजोड़ों का रोमांच साफ झलकता है।‘महारानी 4’ से दर्शकों को न केवल राजनीति की नई परतें देखने को मिलेंगी, बल्कि एक महिला नेता के संघर्ष और सत्ता की जद्दोजहद का सशक्त चित्रण भी देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

Sanjeev Singh house CBI raids: CCL सुरक्षा इंस्पेक्टर संजीव सिंह के घर CBI की छापेमारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं