Rajinikanth: रजनीकांत ऋषिकेश में सड़क किनारे पत्तल में खाना खाते दिखे, आध्यात्मिक जर्नी पर सुपरस्टार

Juli Gupta
1 Min Read

Rajinikanth:

ऋषिकेश, एजेंसियां। सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों ग्लैमर की दुनिया से दूर हिमालय में समय बिता रहे हैं। उन्होंने काम से ब्रेक लिया है और आध्यात्मिक जर्नी पर हैं। उनकी ऋषिकेश से वायरल हो रही तस्वीर में वह सड़क किनारे पत्तल पर खाना खाते दिख रहे हैं।

धोती-कुर्ता पहने रजनीकांत

सादगी भरे अंदाज में धोती-कुर्ता पहने रजनीकांत का यह जेस्चर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस दौरान उन्होंने गंगा आरती भी की और स्थानीय लोगों से बातचीत की। वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत को फिल्म जेलर 2 में देखा जाएगा, जिसमें मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए केलर और गोवा में की जा रही है।

रजनीकांत ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं और फैंस उनकी फिल्म जेलर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुपरस्टार 74 साल के हैं और अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें

रजनीकांत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर पेट दर्द की शिकायत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं