Raja Raghuvanshi:
भोपाल, एजेंसियां। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस हत्याकांड को और पुख्ता कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजा पर दो बार सिर पर हमला किया गया, एक बार पीछे से और एक बार सामने से। इन घातक हमलों के चलते राजा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटों के स्पष्ट निशान मिले हैं।
Raja Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी गिरफ्तार
इस मामले में मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है। गाजीपुर के एसपी डॉ. इराज राजा ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिलने के बाद सोनम को गोरखपुर हाईवे के काशी ढाबे से गिरफ्तार किया गया और जिला अस्पताल ले जाया गया। सोनम, जो हत्या के बाद 16 दिनों तक लापता थी, अब पुलिस की गिरफ्त में है।
Raja Raghuvanshi: पांच लोग गिरफ्तार
अब तक इस साजिश में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि सोनम का अपने भाई की फैक्ट्री में काम करने वाले राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था। यहीं से हत्या की योजना बनी। राजा की मां उमा रघुवंशी ने इस घटना के लिए सोनम को दोषी ठहराते हुए कड़ी सजा की मांग की है और सीबीआई जांच की भी मांग की है।
Raja Raghuvanshi: पिता देवी सिंह रघुवंशी का कहना है
वहीं, आरोपी सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और मेघालय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने भी सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी सीधी-सादी थी और ऐसा कदम उठाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मामले की जांच फिलहाल तेजी से जारी है और SIT पूरे घटनाक्रम को सुलझाने में जुटी है।
इसे भी पढ़ें