S. Srinivasan Arrested:
चेन्नई, एजेंसियां। तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता और पॉवर स्टार डॉ. एस. श्रीनिवासन को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। EOW की जांच में सामने आया है कि श्रीनिवासन ने एक कंपनी से होटल निवेश के लिए 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया था, लेकिन धोखाधड़ी करके रकम अपने और अपनी पत्नी के खातों में ट्रांसफर कर ली।
एस. श्रीनिवासन 2018 से थे फरार
एस. श्रीनिवासन 2018 से फरार थे और दो बार भगोड़ा घोषित हो चुके हैं। आरोप है कि उन्होंने मेसर्स ब्लू कोस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड नाम की कंपनी से 5 करोड़ रुपये फीस के रूप में लिए, लेकिन न तो लोन दिलाया और न ही पैसा वापस किया। पोस्ट डेटेड चेक भी बाउंस हो गया।
जांच में क्या पता चला ?
जांच में पता चला कि इस घोटाले से जुड़े छह मामले चेन्नई में दर्ज हैं। श्रीनिवासन ने जमानत पर आने के बाद 15 दिन में 10 करोड़ रुपये लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब तक सिर्फ 3.5 लाख रुपये ही वापस किए।
दिल्ली पुलिस की शिकायत के बाद EOW ने उन्हें गिरफ्तार किया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
Brown sugar smuggler arrested: ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, रांची पुलिस ने 17 पुड़िया की बरामद

