पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा से भारत की विदेश नीति को मिली नई दिशा [PM Modi’s visit to five countries gave a new direction to India’s foreign policy]

2 Min Read

PM Modi:

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की बहुप्रतीक्षित विदेश यात्रा पूरी हो गई है। इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस दौरे की तीन प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की यह यात्रा भारत की रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करने वाली रही।

PM Modi:पहली उपलब्धि

पहली उपलब्धि के रूप में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे को मजबूती से उठाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंक के अपराधियों और पीड़ितों को समान नहीं ठहराया जा सकता। यह बयान वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्पष्ट नीति को दर्शाता है।

PM Modi: दूसरी बड़ी उपलब्धि

दूसरी बड़ी उपलब्धि भारत द्वारा खनिज संपन्न देशों—घाना और नामीबिया—के साथ किए गए महत्वपूर्ण समझौते रहे। इन देशों में यूरेनियम, तांबा और लिथियम जैसे खनिजों की प्रचुरता है, जो भारत की भविष्य की ऊर्जा और तकनीकी आवश्यकताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इससे भारत को खनिज आपूर्ति के मामले में विविधता लाने और निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

PM Modi: तीसरी उपलब्धि

तीसरी उपलब्धि प्रवासी भारतीयों और भारत के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में रही। त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ रिश्ते एक नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं। साथ ही इस दौरे के दौरान पीएम मोदी को चार देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया, जिससे यह संख्या अब 27 हो गई है। पीएम अब तक 17 देशों की संसदों को संबोधित कर चुके हैं। बीजेपी ने इस यात्रा को भारत की विदेश नीति में एक नए युग की शुरुआत बताया और कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर एक स्वीकार्य, निर्णायक और उभरती हुई शक्ति बनकर सामने आया है।

इसे भी पढ़ें

57 साल बाद पीएम मोदी ब्राजील के राजकीय दौरे पर, ब्रिक्स में वैश्विक संस्थाओं में सुधार की जोरदार मांग

Share This Article
Exit mobile version