Health schemes: पीएम मोदी ने जन्मदिन पर महिलाओं और बच्चों के लिए लॉन्च की बड़ी स्वास्थ्य योजनाएं

Anjali Kumari
2 Min Read

Health schemes:

भोपाल, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार में जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए कई बड़े स्वास्थ्य और कल्याण अभियान शुरू किए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देशभर की पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधे धनराशि ट्रांसफर करने की भी घोषणा की।

Health schemes: पीएम मोदी ने धार में कहा

पीएम मोदी ने धार में कहा, “यह नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं। हमारे वीर जवानों ने आतंकवादियों को उनके हाल पर ला दिया।” उन्होंने इस मौके पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान और ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ किया। इसके तहत माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क किए जाएंगे और आयुष्मान कार्ड के जरिए आगे के इलाज में मदद मिलेगी।

Health schemes: प्रधानमंत्री ने बताया

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2,150 एकड़ में विकसित पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन भी हुआ, जिसमें आधुनिक सड़कें, सौर ऊर्जा प्लांट और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह क्षेत्र के कपास उत्पादकों और किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी होगा।उन्होंने महिलाओं और माताओं से अपील की कि वे शिविरों में भाग लें, जहां सभी जांच और दवाइयां मुफ्त उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा, “अगर मां स्वस्थ रहती है तो पूरा घर स्वस्थ रहता है। हमारी नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का आधार है।”

Health schemes: पीएम मोदी ने कहा

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा के चार स्तंभ हैं: महिलाएं, युवा, गरीब और किसान। आज इन सभी से जुड़ी योजनाएं राष्ट्र को समर्पित की गई हैं, जिससे देश में स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। यह अभियान आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक विजयादशमी तक चलेगा और लाखों शिविरों के माध्यम से माताओं और बच्चों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

PM Modi Birthday Special: पीएम मोदी जन्मदिन विशेष: जानिए मोदी सरकार की पांच प्रमुख कल्याण योजनाएं


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं