PM Modi Lucknow inauguration: लखनऊ में पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया, श्यामा प्रसाद, अटलजी और दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण

Juli Gupta
1 Min Read

PM Modi Lucknow inauguration:

लखनऊ, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की। हाथ जोड़कर प्रणाम किया। सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम के साथ रहे।

वाजपेयी की 101वीं जयंतीः

आज 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। प्रेरणा स्थल पर लगी तीनों मूर्तियां 65-65 फीट ऊंची हैं। वजन 42-42 टन। बीच में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा हैं। प्रेरणा स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में 230 करोड़ रुपए की लागत से बना है। साल 2022 में इसका निर्माण शुरू हुआ था।

25 जिलों से 2 लाख लोग पहुंचेः

कार्यक्रम में 25 जिलों से करीब दो लाख लोग पहुंचे हैं। सुरक्षा के लिए 18 IPS, 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Share This Article