PM Modi: PM मोदी ने कोलकाता में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया, देश की सुरक्षा पर चर्चा

Juli Gupta
1 Min Read

PM Modi:

कोलकाता, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोलकाता में 16वीं कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (CCC) का उद्घाटन किया। कॉन्फ्रेंस सेना की पूर्वी कमान के हेडक्वार्टर फोर्ट विलियम कोलकाता में 15 से 17 सितंबर तक होगा। इस साल की थीम- ‘ईयर ऑफ रिफॉर्म्स – भविष्य के लिए ट्रांसफॉर्मेशन’ है।

तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिलः

इस साल कॉन्फ्रेंस का 16वां संस्करण है। यह सेना का सबसे बड़ा विचार-विमर्श का मंच है। इसमें सेना के अधिकारी और सरकार के मंत्री देश की सुरक्षा और रणनीति पर चर्चा करते हैं। तीनों सेनाओं के प्रमुख इसमें शामिल हुए।

सम्मेलन में ये भी होंगे शामिलः

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजित डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान और मंत्रालयों के सीनियर अधिकारी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

पीएम का एक महीने में दूसरा बंगाल दौराः

पीएम मोदी रविवार शाम कोलकाता पहुंचे थे। पिछले एक महीने में यह उनका दूसरा बंगाल दौरा है।
बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने पीएम मोदी का राजभवन में स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें

PM Modi rallies in Manipur: मोदी आज मणिपुर जाएंगे, 2 रैली करेंगे, राहुल बोले- अच्छा हुआ वे जा रहे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं