PM Modi tribute Khaleda Zia: पीएम मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर जताया शोक, 2015 की मुलाकात को किया याद

Anjali Kumari
1 Min Read

PM Modi tribute Khaleda Zia

नई दिल्ली, एजेंसियां। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर 2015 में ढाका दौरे के दौरान खालिदा जिया से हुई मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उनके निधन से बांग्लादेश ने एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता को खो दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि खालिदा जिया ने बांग्लादेश की राजनीति में लंबी और अहम भूमिका निभाई। उन्होंने देश के लोकतांत्रिक विकास में योगदान दिया और भारत-बांग्लादेश संबंधों को आगे बढ़ाने में भी उनकी भूमिका रही। पीएम मोदी ने कहा कि 2015 में ढाका में हुई उनकी मुलाकात उन्हें आज भी याद है और खालिदा जिया की राजनीतिक विरासत को लंबे समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने इस दुख की घड़ी में खालिदा जिया के परिवार, समर्थकों और बांग्लादेश की जनता के प्रति संवेदना प्रकट की।

Share This Article