Travel trends New Year: देश में बदला ट्रेंड, न्यू ईयर पर क्लबों और टूरिस्ट स्पॉट से ज्यादा तीर्थ स्थलों पर Gen Z की भीड़

Anjali Kumari
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। नया साल आ रहा है, और इसके आने से पहले ही लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बता दें पहले लोग न्यू ईयर पर नाईट क्लब, पब और पिकनिक स्पॉट्स में जाकर पार्टी करना पसंद करते थे, लेकिन इस साल ट्रेंड बदलता दिखाई दे रहा है। देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे बनारस, वृंदावन, अयोध्या, उज्जैन और खाटू श्याम में नए साल के पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी है। खासकर युवाओं (Gen Z) के बीच क्लब और बार की बजाय मंदिरों और धार्मिक स्थलों की ओर रुझान बढ़ा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव युवाओं में बढ़ते आध्यात्मिक झुकाव और धार्मिक स्थलों से जुड़ाव को दर्शाता है। अब युवा वर्ग न्यू ईयर को सिर्फ़ मौज-मस्ती या पार्टी के रूप में नहीं, बल्कि भक्ति और शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहते हैं। भीड़-भाड़ वाले क्लबों और पर्यटन स्थलों से हटकर तीर्थ स्थलों पर उन्हें मानसिक शांति और सकारात्मक अनुभव मिलता है। वर्तमान समय में दुनिया में प्रतियोगिता बढ़ गई है और लोग हर तरफ दूसरों से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में नए साल की शुरुआत करने से पहले लोग भगवान के दर्शन कर आने वाले साल में सफलता और खुशहाली की कामना करते हैं।

पहले जहां लोग नाइट क्लब में न्यू ईयर मनाया करते थे, वहीं अब लोग मंदिरों में जाकर भगवान के सामने प्रार्थना करते हैं और अपने जीवन की भलाई की कामना करते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मंदिरों और धार्मिक कार्यक्रमों की तस्वीरें साझा होने से इस ट्रेंड को और बढ़ावा मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव युवाओं की बदलती प्राथमिकताओं और मूल्यों को दर्शाता है, जहां लोग अपनी सुख-सुविधाओं की बजाय मानसिक और आध्यात्मिक शांति को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Share This Article