Rain in Delhi-NCR:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली और एनसीआर में बुधवार रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, और कई इलाके तालाब और झीलों में तब्दील हो गए। गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही बारिश जारी रही, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोग जलभराव के कारण परेशान रहे।
बारिश और जलभराव की समस्या
बता दें कि बीती रात करीब 10 बजे से शुरू हुई बारिश ने दिन भर तक अपना असर जारी रखा। सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे गाड़ियों की गति धीमी हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। कुछ इलाकों में तो जलभराव इतनी ज्यादा थी कि लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पाए। गाजियाबाद के कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी घुटने तक भर गया और लोगों के घरों में भी पानी घुसने लगा। यहां तक कि कुछ बहुमंजिला अपार्टमेंट्स के बेसमेंट भी जलमग्न हो गए, जिससे गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ।
गाजियाबाद और नोएडा में हालात गंभीर
गाजियाबाद में तो हालात और ज्यादा खराब थे। नेहरू नगर, अशोक नगर और अन्य इलाकों में सड़कों पर जलभराव की समस्या देखी गई। वहीं, नोएडा की कई सोसाइटीज के बेसमेंट पानी से भर गए, जिससे वाहनों को भारी नुकसान हुआ। सुपरटेक इकोविलेज और अन्य सोसाइटीज के निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डरों ने पार्किंग और जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं की थी, जिसके कारण हर बारिश में उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में यही मौसम बने रहने का अनुमान है। 4 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना है, और कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। ट्रैफिक और जलभराव के मद्देनजर रखते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें
Delhi-NCR: Delhi-NCR में ISI की आतंकी साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार, रांची से जुड़े तार

