Pay attention : ATM, LPG, FP समेत इन नियमों में होगा बदलाव
नई दिल्ली, एजेंसियां। 1 जून से आम लोगों की जेब और वित्तीय योजनाओं को प्रभावित करने वाले कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर आपकी बचत योजनाओं पर पड़ सकता है। क्रेडिट कार्ड के नियमों से लेकर एटीएम ट्रांजैक्शन शुल्क, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों, एफडी ब्याज दरों, जीएसटी इनवॉइस नियमों और आधार अपडेट से जुड़े ये बदलाव 1 जून से लागू हो सकते हैं।
Pay attention: क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए सख्तीः
बैंक कई तरह के शुल्कों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं।
ऑटो-डेबिट फेल होने पर 2% तक जुर्माना लग सकता है।
यूटिलिटी बिल, फ्यूल और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
रिवॉर्ड पॉइंट्स में खासतौर पर कैशबैक और विदेशी खर्चों पर कटौती की संभावना है।
सलाह : अपने कार्ड से जुड़े नए नियम जानें और गैरज़रूरी खर्चों से बचें।
Pay attention: एटीएम से बार-बार कैश निकालना पड़ेगा महंगाः
अब 3 से 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
बार-बार एटीएम का इस्तेमाल आपकी जेब पर असर डालेगा।
सलाह : डिजिटल भुगतान जैसे UPI और वॉलेट का अधिक उपयोग करें।
Pay attention: एलपीजी सिलेंडर हो सकता है महंगाः
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के कीमतों की समीक्षा होती है।
इस बार अंतरराष्ट्रीय ईंधन कीमतों में उछाल के चलते घरेलू गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं।
सलाह : 1 जून से पहले सिलेंडर भरवाएं और कीमतों पर नजर रखें।
Pay attention: फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में गिरावट संभवः
RBI की मौद्रिक नीति बैठक 6 जून को प्रस्तावित है। रेपो रेट में कटौती की संभावना से बैंकों की एफडी दरों में गिरावट आ सकती है।
सलाह : वरिष्ठ नागरिक SCSS या डेट म्यूचुअल फंड जैसे विकल्पों पर विचार करें
Pay attention :जीएसटी इनवॉइस फॉर्मेट में बदलावः
अब इनवॉइस नंबर केस-सेंसिटिव नहीं होंगे – “abc”, “ABC”, “Abc” को एक ही माना जाएगा।
सभी इनवॉइस स्वत: कैपिटल लेटर्स में बदल जाएंगे।
सलाह : कारोबारी अपने बिलिंग सॉफ़्टवेयर को 1 जून से पहले अपडेट करें।
Pay attention: फ्री आधार अपडेट का आखिरी मौकाः
UIDAI की फ्री अपडेट सुविधा 14 जून 2025 को समाप्त हो रही है। इसके बाद अपडेट के लिए ₹50 का शुल्क लगेगा।
सलाह : तुरंत MyAadhaar पोर्टल पर जाकर अपने दस्तावेज़ अपडेट करें।
इसे भी पढ़ें
Electricity: त्योहारों में बिजली काटने पर हाईकोर्ट सख्त, पूछा -किस नियम के तहत काटी जा रही बिजली