मराठी विवाद पर पवन सिंह ने दिया करारा जवाब, कहा – मुंबई में काम करूंगा, मराठी नहीं बोलूंगा, क्या मार डालेंगे?” [Pawan Singh gave a befitting reply on Marathi controversy, said- I will work in Mumbai, but will not speak Marathi, will you kill me?”]

Anjali Kumari
2 Min Read

Pawan Singh :

नई दिल्ली,एजेंसियां। भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह ने मराठी भाषा विवाद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। कार्यक्रम के ‘बिहार का पावरस्टार’ सत्र में शामिल हुए पवन सिंह ने महाराष्ट्र में भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर कहा, “मैं मराठी नहीं बोलता हूं, और मुंबई में ही काम करूंगा। क्या मुझे जान से मार देंगे?”

Pawan Singh :भारत एक लोकतांत्रिक देश है

पवन सिंह ने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक और विविधता से भरा देश है जहां कोई भी किसी भी भाषा को बोल सकता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये कोई कानून है कि मराठी बोलना अनिवार्य है? उन्होंने कहा कि “मुझे मराठी नहीं आती और मुझे नहीं लगता कि मैं सीख पाऊंगा। मेरा जन्म बंगाल में हुआ, इसका मतलब ये नहीं कि मुझे बंगाली बोलनी ही चाहिए। ये सब बातें घमंड और अहम को दर्शाती हैं।”

Pawan Singh :पवन सिंह ने इस मुद्दे पर साफ कहा

पवन सिंह ने इस मुद्दे पर साफ कहा कि “मैं मुंबई जाऊंगा, काम करूंगा और मराठी नहीं बोलूंगा। क्या कोई मुझे मार देगा?” उन्होंने यह भी कहा कि किसी भाषा को थोपा नहीं जा सकता, यह सिर्फ क्षेत्रीय घमंड है। कार्यक्रम में पवन सिंह से जब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “तेजस्वी बहुत अच्छे नेता हैं। वह लोगों के बीच जाते हैं, सबकी बात सुनते हैं।

उनमें मिट्टी की खुशबू है, जमीन से जुड़े हुए हैं। राजनीति में बाकी चीजें जनता तय करती है, लेकिन तेजस्वी की कोशिशें दिखती हैं।”इस कार्यक्रम में पवन सिंह का बिंदास अंदाज और स्पष्ट राय ने दर्शकों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर उनके बयान तेजी से वायरल हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर चोरी, 15 लाख की जूलरी और नकदी लेकर फरार हुए चोर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं