Hera Pheri 3:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा भाग लंबे समय से सुर्खियों में है। फैंस जहां ‘राजू’, ‘श्याम’ और ‘बाबूराव’ की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं फिल्म से जुड़े विवाद इस उत्साह पर बार-बार पानी फेरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अभिनेता परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ और अक्षय कुमार के साथ विवाद को लेकर खुलकर बात की, जिसके बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
क्यों अटकी हुई है ‘हेरा फेरी 3’?
‘हेरा फेरी 3’ की घोषणा को करीब तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है। बीते साल परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबरों ने फैंस को बड़ा झटका दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फिल्म से अलग नहीं हुए हैं। इसी बीच यह दावा भी सामने आया कि अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है, जिससे विवाद और गहरा गया।
25 करोड़ के केस पर क्या बोले परेश रावल?
हाल ही में एक शो के दौरान परेश रावल ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 25 करोड़ के केस की बातें “कछुआ छाप अगरबत्ती” जैसी हैं, यानी बेबुनियाद और ज्यादा अहमियत न देने लायक। उन्होंने साफ किया कि फिल्म में देरी की वजह किसी निजी टकराव से ज्यादा, मेकर्स और अक्षय कुमार के बीच चल रहे तकनीकी और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े मुद्दे हैं।
बाबूराव के बिना फिल्म पर चेतावनी
परेश रावल ने यह भी बताया कि उन्होंने अब तक आधिकारिक रूप से ‘हेरा फेरी 3’ साइन नहीं की है। साथ ही उन्होंने मेकर्स को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाबूराव के किरदार के बिना फिल्म बनाने की कोशिश की गई, तो यह फैसला भारी पड़ सकता है। उनके शब्दों में, “बाबूराव के बिना हेरा फेरी बनेगी तो वो डिजास्टर साबित होगी।”
फैंस की उम्मीदें अब भी कायम
परेश रावल के बयान से साफ है कि विवादों के बावजूद ‘हेरा फेरी 3’ की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। फैंस को अब बस इंतजार है कि मेकर्स और कलाकारों के बीच सभी मसले सुलझें और यह आइकॉनिक तिकड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाए।












