Hera Pheri 3:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस जानकारी खुद अभिनेता परेश रावल ने दी। उन्होंने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया, “हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।” इससे पहले फिल्म के शेड्यूल और कास्ट को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब यह निश्चित हो गया है कि शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी।
विवादों ने नहीं बदला रिश्ता
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर हुए विवादों पर बात करते हुए परेश रावल ने कहा कि इससे निर्देशक प्रियदर्शन के साथ उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने बताया, “बहुत कुछ हुआ है, लेकिन इससे हमारे बीच खटास नहीं आई। जो हुआ उसने हमारे समीकरण को और मजबूत किया है। अब हम एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से जानते हैं। घाव भर गया है। हमारा रिश्ता बहुत पारदर्शी है।”
बाबूराव अकेले नहीं चल सकता
परेश रावल ने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘हेरा फेरी’ फिल्म की सफलता तीन मुख्य किरदारों – बाबूराव, श्याम और राजू – के कारण है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि बाबूराव अकेले चल पाएगा। एक फिल्म सबकी वजह से बनती है। अगर कभी कोई स्टैंडअलोन फिल्म भी बने, तो उसमें श्याम और राजू का होना ज़रूरी है।”
परेश रावल का वर्कफ्रंट
परेश रावल की फिल्मी यात्रा अभी भी सक्रिय है। उन्हें हाल ही में आगामी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में देखा जाएगा। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, ‘हेरा फेरी 3’ के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, और फैन्स इस फिल्म के पहले लुक और ट्रेलर के लिए उत्साहित हैं।
‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग और विवादों को लेकर परेश रावल की बातों ने फैन्स का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। फिल्म की पूरी टीम इस बार भी पुरानी फ्रेंचाइजी की मजेदार और यादगार शैली को बनाए रखने का वादा कर रही है।
इसे भी पढ़े
हेरा फेरी 3’ मामले पर पहली बार बोले अक्षय- ‘मेरे को-स्टार को बेवकूफ बोलना गलत’

