Pappu Yadav exposes:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडिया टीवी के चुनाव मंच 2025 कार्यक्रम में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी राजनीति और व्यक्तिगत विचारों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति की बारीकियां नहीं आती और वह किसी भीड़ के मोहताज नहीं हैं। पप्पू ने बताया कि आज की राजनीति केवल हिंदू-मुस्लिम के आधार पर हो रही है और टिकट 10-12 करोड़ में बिक रहे हैं। सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा, “नेता से अच्छे जानवर हैं।”
पप्पू यादव ने कहा
पप्पू यादव ने अपनी सामाजिक सक्रियता को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ में हर घर को अपनी तरह से मदद पहुंचाई और कोरोना संकट में किसी की जाति नहीं पूछी। उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबों की मदद हमेशा निष्पक्ष तरीके से की और किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं की।
राजनीतिक सवाल पर पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव की तुलना करते हुए कहा कि “लालू यादव तेजस्वी से कई गुना बेहतर हैं। तेजस्वी इस जन्म में लालू यादव नहीं बन सकते।” उन्होंने जोर देकर कहा कि वह हमेशा सम्मान देते हैं और उनका संस्कार यही है।
पप्पू यादव ने खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताया
इसके अलावा, पप्पू यादव ने खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताया और अपने संस्कारों में बुद्ध का योगदान बताया। उन्होंने कहा कि वह सभी जातियों के गरीब और युवाओं के लिए काम करना चाहते हैं। खुद को रोबिनहुड कहे जाने पर उन्होंने इसे स्वीकार किया लेकिन कहा कि मसीहा बनने का उनका कोई शौक नहीं है।
विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव मंच पर दिन भर कई नेताओं ने हिस्सा लिया और अपनी राजनीतिक रणनीतियों और मुद्दों पर चर्चा की, जिससे बिहार की चुनावी हलचल और भी तेज हो गई।
इसे भी पढ़ें



