PAN Card Alert:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज के समय में पैन कार्ड (Permanent Account Number) आपकी पहचान और वित्तीय लेनदेन का एक अहम दस्तावेज है। जैसे आधार कार्ड हर सरकारी काम के लिए जरूरी है, वैसे ही पैन कार्ड भी बैंकिंग, लोन, टैक्स, निवेश और अन्य वित्तीय गतिविधियों के लिए अनिवार्य है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका पैन कार्ड एक्टिव (Active) है या निष्क्रिय (Deactivated) हो चुका है? अगर आपका पैन निष्क्रिय हो गया है तो आपकी कई सरकारी और निजी प्रक्रियाएं रुक सकती हैं।
क्यों जरूरी है एक्टिव पैन कार्ड ?
पैन कार्ड की जरूरत बैंक में खाता खोलने, 50 हजार रुपये से अधिक का लेन-देन करने, एनबीएफसी से लोन लेने, म्यूचुअल फंड या शेयर में निवेश करने, और आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए होती है। लेकिन यदि पैन निष्क्रिय हो जाता है, तो ये सभी कार्य बाधित हो सकते हैं।आयकर विभाग समय-समय पर ऐसे पैन कार्ड निष्क्रिय कर देता है, जो या तो आधार से लिंक नहीं हैं, या जिनके मालिकों के पास एक से अधिक पैन नंबर हैं। इसके अलावा, कई सालों से टैक्स रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यक्तियों के पैन भी अस्थायी रूप से निष्क्रिय किए जा सकते हैं।
ऐसे करें पता कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं
- सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
- ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Verify Your PAN’ या ‘Verify PAN Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना PAN नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि, और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें और ‘Validate’ पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर तुरंत आपके पैन कार्ड की सक्रिय या निष्क्रिय स्थिति दिखाई दे जाएगी।
आयकर विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने पैन को आधार से लिंक कर लें और उसका स्टेटस नियमित रूप से जांचते रहें, ताकि किसी भी तरह की वित्तीय असुविधा से बचा जा सके।
इसे भी पढ़े



