Palash Muchhal: धोखाधड़ी के आरोपों पर पहली बार बोले पलाश मुछाल, कानूनी लड़ाई का किया ऐलान

2 Min Read

Palash Muchhal

मुंबई, एजेंसियां। संगीतकार और फिल्म निर्माता पलाश मुछाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद उन पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा, जिस पर अब पलाश ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और तथ्यहीन बताते हुए कानूनी कदम उठाने की बात कही है।

आरोपों पर पलाश की सफाई

पलाश मुछाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा कर कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उनकी छवि खराब करने के इरादे से फैलाए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि सांगली निवासी विज्ञान माने द्वारा लगाए गए दावे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। पलाश के मुताबिक, उनके वकील श्रेयांश मिथारे इस पूरे मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और उचित कानूनी माध्यम से ही जवाब दिया जाएगा।

कैसे शुरू हुआ विवाद

यह विवाद तब सामने आया जब महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले विज्ञान माने ने पुलिस से शिकायत की कि पलाश मुछाल ने उनसे फिल्म निवेश के नाम पर 40 लाख रुपये लिए और न तो फिल्म बनाई, न ही पैसा लौटाया। विज्ञान, भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त बताए जाते हैं। आरोप है कि दिसंबर 2024 में पलाश से मुलाकात के बाद फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हुई थी और छह महीने में मुनाफे के साथ रकम लौटाने का आश्वासन दिया गया था।

एफआईआर अभी दर्ज नहीं

इस मामले में फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। विज्ञान का दावा है कि लंबे समय तक संपर्क करने के बावजूद न तो पैसा लौटाया गया और न ही कोई स्पष्ट जवाब मिला। वहीं पलाश ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

आगे क्या होगा

अब सबकी नजर इस बात पर है कि पुलिस जांच और कानूनी प्रक्रिया में आगे क्या मोड़ आता है। फिलहाल यह मामला आरोप और जवाब के बीच उलझा हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version