Pakistan’s spy YouTube : जानिये, पाक की जासूस यूट्यूबर ज्योति और प्रियंका को [Know about Pakistan’s spy YouTubers Jyoti and Priyanka]

5 Min Read

Pakistan’s spy YouTubers :

नयी दिल्ली। फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उसकी सहेली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ हो रही है। सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवल विद जो नाम से मशहूर, ज्योति के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने भारत की संवेदनशील जानकारी डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तान भेजी। 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा लाखों सब्सक्राइबर वाली यूट्यूबर हैं।

वे खुद को ‘हरियाणवी + पंजाबी’ और ‘पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की’ बताती थीं, लेकिन पुलिस के अनुसार, ट्रैवल ब्लॉग और डिजिटल एक्टिविटी की आड़ में वह भारत की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां पाकिस्तान भेजती रहीं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल में ज्योति तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन और एक बार इंडोनेशिया जा चुकी है। पुलिस ने उन्हें तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है।


Pakistan’s spy YouTubers : सोशल मीडिया के जरिए पाक एजेंसियों के संपर्क में थीः

बताया जा रहा है कि वे व्हाट्सऐप ,टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लैटफॉर्म्सपर पाक एजेंट्स से संपर्क में थीं।
हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड निवासी और यूट्यूब व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया। शनिवार दोपहर उन्हें सीजेएम सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की गई।

Pakistan’s spy YouTubers : 2023 से पाक खुफिया एजेंसियों के संपर्क मेः

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति वर्ष 2023 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थीं। आरोप है कि उन्होंने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां गुप्त रूप से पाकिस्तान को पहुंचाईं।

इसके अलावा उनका संबंध दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि ज्योति ने मई की शुरुआत में दिल्ली में दानिश से मुलाकात भी की थी।

Pakistan’s spy YouTubers : सिक्ख जत्थे के साथ पहली बार गई पाकिस्तानः

जानकारी के मुताबिक ज्योति पहली बार 2023 में सिक्ख जत्थे के साथ करतारपुर साहिब दर्शन के लिए पाकिस्तान गई थी। उसी समय वह पाकिस्तानी एजेंटों और आइएसआइ के संपर्क में आई थी। इसके बाद वह एक बार अकेली और फिर इसी साल की शुरुआत में सिक्ख जत्थे के साथ पुनः करतारपुर गई थी। इसके अलावा वह पाक राजदुत दानिश के संपर्क में भी थी। उसे वीजा दिलाने में सहयोग करनेवाले दिल्ली के हरकीरत सिंह से भी पूछताछ हो रही है।

Pakistan’s spy YouTubers : नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाशः

पुलिस ने ज्योति के मोबाइल डिवाइस, लैपटॉप, क्लाउड डेटा, सोशल मीडिया चैट्स और ईमेल गतिविधियों की गहन फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी जल्द सामने आ सकते हैं।

Pakistan’s spy YouTubers : ज्योति की सहेली प्रियंका से भी पूछताछः

ज्योति की सहेली और ट्रैवल वीडियो के लिए प्रसिद्ध यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ की जा रही है। प्रियंका तीन-चार महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर की यात्रा पर गई थी। उसकी ज्योति के साथ दोस्ती हो गई थी। पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रियंका की सभी एंगल से जांच की जा रही है और एजेंसियां ज्योति के साथ उसके संबंधों के अलावा करतारपुर कॉरिडोर की उसकी यात्रा की जांच कर रही हैं।

Pakistan’s spy YouTubers : प्रियंका सेनापति कौन हैं?

पुरी की रहने वाली प्रियंका सेनापति के यूट्यूब पर 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं। वह ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों में घूमने-फिरने के वीडियो पोस्ट करती हैं। 25 मार्च को प्रियंका सेनापति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ पर “पाकिस्तान में ओडिया लड़की … करतारपुर कॉरिडोर गाइड… ओडिया व्लॉग” शीर्षक से अपनी पाकिस्तान यात्रा का एक वीडियो पोस्ट किया था।

Pakistan’s spy YouTubers : प्रियंका सेनापति जांच के घेरे मेः

ज्योति मल्होत्रा से प्रियंका सेनापति के संबंध के कारण वे जांच के घेरे में आ गई हैं, जिन पर जासूसी का आरोप है। पुरी की यात्रा के दौरान ज्योति मल्होत्रा को प्रियंका ने जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचाया था। प्रियंका सेनापति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान के कुलीन परिवार से है तहव्वुर राणा का नाता, पत्नी भी है डॉक्टर

Share This Article
Exit mobile version