Pakistan: पाक या नर्क? जावेद अख्तर के बयान से भड़का पाकिस्तान, पत्रकार बोला- ‘गो टू हेल’ [Pakistan or hell? Pakistan enraged by Javed Akhtar’s statement, journalist said- ‘Go to hell’]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Pakistan:

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय गीतकार और लेखक जावेद अख्तर के एक तीखे बयान ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को और बढ़ा दिया है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान और नर्क में से किसी एक को चुनना पड़े, तो वह नर्क को चुनना पसंद करेंगे। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर को निशाने पर लेते हुए कहा, “नर्क में चले जाओ।” वहीं पाकिस्तानी अभिनेता और फिल्म निर्माता अदनान सिद्दीकी ने उन्हें “पढ़ा-लिखा बेवकूफ” करार दिया और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की।

Pakistan: जावेद अख्तर ने आगे क्या कहा

जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि उन्हें दोनों ओर के कट्टरपंथी गालियां देते हैं , एक उन्हें ‘काफिर’ कहता है, तो दूसरा ‘जिहादी’। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर किसी एक ने गाली देना बंद कर दी, तो उन्हें असहज महसूस होगा। यह विवाद ऐसे समय में हुआ है जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना, सोशल मीडिया प्रतिबंध और सिंधु जल संधि को स्थगित करना शामिल है।

इसे भी पढ़ें

कंगना ने जावेद अख्तर से मानहानि केस में माफी मांगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं