Pakistan not deserve nuclear:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सरकारी सूत्रों ने पाकिस्तान को एक “परमाणु हथियारों से लैस गैर-जिम्मेदार देश” करार देते हुए चेतावनी दी कि ऐसे हथियार वहां गैर-राज्य तत्वों के हाथ में भी जा सकते हैं, जो पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी है।
जनरल मुनीर
जनरल मुनीर ने हाल ही में अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पाकिस्तान, भारत द्वारा बनाए जा रहे सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों पर बांधों को मिसाइलों से उड़ा देगा। इस बयान पर भारत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह केवल उकसावे की राजनीति है और इससे पाकिस्तान की मानसिकता का पता चलता है।भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र का अभाव है और वहां सेना ही शासन का असली चेहरा है। सेना का आतंकवादियों के साथ गठजोड़ और इस तरह की धमकियां, पाकिस्तान की परमाणु नीति और नियंत्रण प्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की सेना की तरफ से बार-बार इस तरह के बयानों का मकसद सिर्फ अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना और क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करना है। भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है और ऐसे उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा।यह धमकी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर तनातनी चल रही है। भारत ने अमेरिकी प्रशासन से भी उम्मीद जताई है कि वह ऐसे गैर-जिम्मेदार बयानों पर गंभीरता से ध्यान देगा और उचित प्रतिक्रिया देगा।
इसे भी पढ़ें
पाक अदालत ने इमरान खान, पत्नी बुशरा की स्वास्थ्य जांच के आदेश दिए
