OTT platform:
मुंबई, एजेंसियां। भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह, जियो स्टार का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (JioHotstar) फरवरी 2025 में लॉन्च होने के बाद से 280 (28 करोड़) मिलियन ग्राहकों तक पहुंच गया है।
यह अब 300 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ यूएस-आधारित सब्सक्रिप्शन वीडियो-ऑन-डिमांड (SVOD) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के करीब पहुंच गया है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 में JioHotstar के सब्सक्राइबर्स की संख्या 5 करोड़ थी, जो सिर्फ IPL के दौरान बढ़कर 28 करोड़ हो गई।
OTT platform: Disney+ Hotstar मिलाकर बना जियो हॉटस्टारः
जियो हॉटस्टार का जन्म Disney+ Hotstar और JioCinema के विलय से हुआ था। यह प्लेटफॉर्म अब IPL के डिजिटल और टीवी दोनों राइट्स का स्वामी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL के लिए पेड मॉडल अपनाने के बाद कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। यूज़र्स अब हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए इस प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें