Zubeen Garg Death:
दिसपुर, एजेंसियां। असम और पूरे देश को सदमे में डाल देने वाले गायक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन के बाद अब आयोजन समिति ने कई दावे किए हैं। फेस्टिवल के प्रमुख श्यामकानु महंता ने कहा कि जुबीन ने खुद सिंगापुर जाने की इच्छा जताई थी। उनके लिए होटल में विशेष इंतजाम किए गए थे और इस बार उनका कोई बड़ा म्यूजिकल शो करने का इरादा नहीं था।
महंता के मुताबिक
महंता के मुताबिक जुबीन गर्ग का उद्देश्य केवल लोगों से मुलाकात करना, बातचीत करना और कुछ गीत सुनाना था। यही कारण था कि वह अपनी पूरी टीम लेकर नहीं आए। उनके साथ सिर्फ उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी थे।
आयोजकों ने यह भी कहा
आयोजकों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही कई खबरें गलत हैं। हादसे वाले दिन आयोजन समिति होटल में बैठकों में व्यस्त थी और उन्हें जुबीन के यॉट ट्रिप की जानकारी तक नहीं थी। हादसे की खबर मिलते ही पूरी टीम सीधे अस्पताल पहुंची।महंता ने जुबीन को नॉर्थ ईस्ट का चेहरा बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र की संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई। चाहे भारत हो या विदेश, जुबीन ने कभी निमंत्रण ठुकराया नहीं और हर मंच पर नॉर्थ ईस्ट का प्रतिनिधित्व किया।
इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुष्टि की है कि जुबीन का पोस्टमार्टम सिंगापुर में हो चुका है और जल्द ही पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि असम सरकार उनकी मौत की जांच कराएगी।
इसे भी पढ़ें
Zubeen Garg passes away: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, सिंगापुर में दर्दनाक हादसे में हुई मौत

