Open border infiltration issue: खुली सीमा बना चुनौती, 11 साल में 21 हजार से ज्यादा घुसपैठिए गिरफ्तार

Anjali Kumari
1 Min Read

Open border infiltration issue

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और बांग्लादेश के बीच 4096 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा में से करीब 856 किमी हिस्सा अब भी बिना बाड़ का है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। बीते 11 वर्षों (2014–2024) में इस खुले बॉर्डर के जरिए घुसपैठ के 8600 से ज्यादा प्रयास हुए, जिनमें 21,407 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। अकेले 2024 में 2525 और 2025 में नवंबर तक 2556 घुसपैठिए पकड़े गए हैं।

तस्करी और अवैध घुसपैठ की आशंका

सीमा के कई इलाके ऐसे हैं जहां अंतरराष्ट्रीय रेखा घरों, गलियों, खेतों और तालाबों के बीच से गुजरती है। कहीं एक ही मकान का एक कमरा भारत में है तो दूसरा बांग्लादेश में। ऐसी स्थिति में तस्करी और अवैध घुसपैठ की आशंका बनी रहती है। बांग्लादेश में हालिया हिंसा और तनाव के बीच बीएसएफ ने हाई अलर्ट जारी किया है। सीमावर्ती इलाकों में गश्त, निगरानी और खुफिया नेटवर्क को और मजबूत किया गया है, ताकि घुसपैठ और तस्करी पर लगाम लगाई जा सके।

Share This Article