PM Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा: “100 दुखों की एक दवा, आत्मनिर्भर भारत”

Juli Gupta
2 Min Read

PM Modi Gujarat visit:

गांधीनगर, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। वे भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल हुए और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने भावनगर एयरपोर्ट से रोड शो किया और जवाहर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल भावनगर का नहीं बल्कि पूरे भारत का है।

प्रधानमंत्री ने कहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विश्व बंधु की भावना के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे किसी अन्य देश से दुश्मन नहीं हैं, बल्कि हमारी निर्भरता ही वास्तविक चुनौती है। पीएम मोदी ने कहा, “चिप हो या शिप, दोनों भारत को बनाते हैं। 100 दुखों की एक दवा, वह आत्मनिर्भर भारत है।”उन्होंने नवरात्रि के शुभ अवसर का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल जीएसटी में कमी के साथ बाजारों में और भी रौनक आएगी। पीएम ने सामाजिक पहल की सराहना की और रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर तथा स्वच्छता अभियानों में लाखों लोगों की भागीदारी का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री लोथल में 4,500 करोड़ रुपये लागत से विकसित नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का दौरा भी करेंगे। इसका उद्देश्य भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं का संरक्षण करना और इसे पर्यटन, शिक्षा, अनुसंधान और कौशल विकास का केंद्र बनाना है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि यह दिन भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिपिंग क्षेत्र की प्रमुख नीतियों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इन परियोजनाओं से पूरे भारत के लोगों को लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

Chirag Paswan: PM मोदी की बिहार यात्रा पर चिराग पासवान का बड़ा बयान: कहा – प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है बिहार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं