Balen Shah: ओली के इस्तीफे के बाद बालेन शाह पर टिकी नजरें, जानिए कौन है बालेन शाह ?

Anjali Kumari
3 Min Read

Balen Shah:

काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल में हालिया राजनीतिक हलचल के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद एक नया चेहरा सुर्खियों में है बालेंद्र शाह, जिन्हें आमतौर पर बालेन शाह के नाम से जाना जाता है। शाह वर्तमान में काठमांडू के 15वें मेयर हैं और 2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर इस पद पर पहुंचे थे। उनकी छवि एक बेहतर प्रशासक और भ्रष्टाचार विरोधी नेता की रही है, जिसके चलते वे युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं।

Balen Shah: कौन हैं बालेन शाह?

बालेन शाह पेशे से सिविल इंजीनियर, कवि और रैपर भी रहे हैं। उनका जन्म 27 अप्रैल 1990 को काठमांडू के नरदेवी में मैथिल मूल के मधेशी परिवार में हुआ। उनके पिता राम नारायण शाह आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं। शाह ने 12वीं तक की पढ़ाई काठमांडू में की और आगे की पढ़ाई के लिए भारत का रुख किया। उन्होंने कर्नाटक की विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (VTU) से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की।

Balen Shah: भारत से रिश्ता और राजनीतिक सफर

भारत में पढ़ाई के बाद शाह ने नेपाल लौटकर न केवल इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र में कदम रखा बल्कि संगीत और सामाजिक गतिविधियों के जरिए भी अपनी पहचान बनाई। भ्रष्टाचार और सामाजिक मुद्दों पर उनके रैप गीत युवाओं में बेहद लोकप्रिय हुए। मेयर रहते हुए उन्होंने राजधानी में कई प्रशासनिक सुधार किए, जिससे उनकी छवि और मजबूत हुई।

Balen Shah: लोकप्रियता और आय के स्रोत

बालेन शाह की कुल वार्षिक आय करीब 36 लाख नेपाली रुपये आंकी जाती है। उनकी आमदनी का सबसे बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी Balen Consulting and Construction Pvt. Ltd. से आता है। इसके अलावा संगीत, टीवी शो और मेयर पद का वेतन भी उनकी आय में योगदान देते हैं।2023 में टाइम मैगजीन ने उन्हें टॉप 100 उभरते नेताओं में शामिल किया था। हाल ही में उन्होंने नेपाल में चल रहे जेन-जी आंदोलन का समर्थन किया। उनकी साफ-सुथरी छवि और युवाओं से जुड़ाव ने उन्हें नेपाल की राजनीति का उभरता चेहरा बना दिया है।

इसे भी पढ़ें

Violent protests in Nepal: नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच चीन ने दिया पहला बयान


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं