Oil price:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की आम जनता के लिए राहत की खबर है। सरकार ने क्रूड कुकिंग ऑयल्स—पाम ऑयल, सोयाबीन ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% कर दी है। यह फैसला 31 मई 2025 से लागू हो गया है। सरकार के इस कदम से रिटेल महंगाई में गिरावट आने की उम्मीद है और साथ ही घरेलू रिफाइनिंग उद्योग को भी मजबूती मिलेगी।
Oil price: ड्यूटी में बड़ी कटौती
वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, इन तीनों तेलों की प्रभावी इम्पोर्ट ड्यूटी (सारचार्ज और सेस समेत) 27.5% से घटाकर 16.5% कर दी गई है। हालांकि, रिफाइंड कुकिंग ऑयल्स पर ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 32.5% और प्रभावी ड्यूटी 35.75% बनी हुई है।
Oil price: भारत की आयात निर्भरता
भारत दुनिया का सबसे बड़ा कुकिंग ऑयल आयातक देश है और अपनी कुल आवश्यकता का करीब 50% आयात करता है। पाम ऑयल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया से, जबकि सोयाबीन ऑयल ब्राजील और अर्जेंटीना से मंगाया जाता है। 2023-24 में भारत ने करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का 159.6 लाख टन खाद्य तेल आयात किया था।
Oil price: घरेलू उद्योग को बढ़ावा
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के अध्यक्ष संजीव अस्थाना ने कहा कि सरकार का यह फैसला साहसिक और समय पर लिया गया कदम है। इससे रिफाइंड तेल के मुकाबले कच्चे तेल की मांग बढ़ेगी और घरेलू रिफाइनिंग सेक्टर को फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें
Health Tips: नाभि में सरसों का तेल डालकर करें मालिश; होंगे कई फायदे, तन मन भी रहेगा दुरुस्त