Petrol and diesel price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट, कई शहरों में दाम स्थिर

Anjali Kumari
2 Min Read

Petrol and diesel price:

नई दिल्ली, एजेंसियां। 6 अक्टूबर 2025 को सरकारी तेल कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए हैं। पिछले कई हफ्तों की तरह आज भी ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं और अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों, रुपये-डॉलर विनिमय दर, सरकारी टैक्स, रिफाइनिंग व परिवहन लागत और मांग-आपूर्ति के आधार पर तय होती हैं। यही वजह है कि अलग-अलग शहरों में दाम अलग-अलग होते हैं।

अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत

हालांकि अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि पिछले दो साल से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। मई 2022 में केंद्र और कई राज्यों ने ईंधन पर टैक्स घटाए थे, जिससे स्थिरता बनी और महंगाई पर नियंत्रण में मदद मिली।

विशेषज्ञों के अनुसार

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल महंगा होता है या रुपया कमजोर पड़ता है, तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर पड़ सकता है। फिलहाल, उपभोक्ताओं के लिए यह स्थिर दर राहत का कारण बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें

Petrol attack in Ranchi: रांची में युवती पर पेट्रोल अटैक की साजिश का खुलासा, टेंडर विवाद में रचा गया षड्यंत्र


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं