Plane stuck:
भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को लेकर जा रहा विमान शुक्रवार को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। खराब मौसम और भारी बारिश के कारण विमान करीब 21 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा, लेकिन स्थिति में सुधार न होने के कारण इसे कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, सीएम माझी दिल्ली से पांच दिनों के दौरे से लौट रहे थे और सुबह लगभग 9.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले थे। लेकिन मौसम की खराबी और भारी बारिश के चलते विमान को डायवर्ट करना पड़ा। ओडिशा के शहरी विकास मंत्री के. सी. महापात्र ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर विमान को कोलकाता भेजा गया।
बीजू पटनायक
बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि विमान लगभग 21 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा। इस कारण राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह, जिसमें सीएम शामिल होने वाले थे, को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया।यह घटना दर्शाती है कि खराब मौसम के कारण हवाई यात्रा में सुरक्षा सर्वोपरि है, और कभी-कभी डायवर्ट जैसी आपात स्थितियों से बचाव ही सुरक्षित विकल्प होता है।
इसे भी पढ़ें
टीम इंडिया बेरिल तूफान में फंसी, आंधी-तूफान के कारण एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद

