NSDL IPO: लिस्टिंग के बाद 4 दिन में 78% रिटर्न, निवेशकों की लगी लॉटरी

2 Min Read

NSDL IPO:

नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ ने निवेशकों को चार दिनों में 78% से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। 6 अगस्त को 880 रुपये में लिस्ट हुआ यह शेयर अब 1,425 रुपये तक पहुंच चुका है, जिससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे हैं।

क्यों हुआ इतना जोरदार उछाल?

भारी मांग:
NSDL का IPO 41 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था, जिससे स्टॉक को लेकर पहले से उत्साह था।

अलॉटमेंट में कमी:
कई निवेशकों को आईपीओ में अलॉटमेंट नहीं मिला, जो अब सेकेंडरी मार्केट से शेयर खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों में तेजी आई है।

डिपॉजिटरी सेक्टर में डोमिनेंस:
NSDL और CDSL इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां हैं, जो निवेशकों का भरोसा जीत चुकी हैं।

तिमाही नतीजों की उम्मीद:
12 अगस्त को कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली है, जिससे पहले ही शेयर की खरीदारी बढ़ गई है।

अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?

मार्केट एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि शॉर्ट टर्म निवेशक अपने मुनाफे को बुक करें। वहीं, लॉन्ग टर्म निवेशक इस शेयर को होल्ड कर सकते हैं क्योंकि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और ग्रोथ की संभावनाएं बनी हुई हैं।NSDL का यह IPO निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर साबित हो रहा है, जिससे बाजार में उत्साह बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें

US-India trade talks: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता पर निवेशकों की निगाह, विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में दिखाया जबरदस्त उत्साह

Share This Article
Exit mobile version