Noida engineer death case: नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता मौत केस में पहली गिरफ्तारी, बिल्डर अभय कुमार सिंह अरेस्ट

1 Min Read

Noida engineer death case:

नोएडा, एजेंसियां। नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता (Noida engineer death case) की पानी भरे बेसमेंट में मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एमजेड विसटाउन के मालिक और नामजद बिल्डर अभय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। युवराज के पिता की शिकायत पर नॉलेज पार्क थाने में FIR दर्ज की गई थी, जिसमें दो बिल्डरों—एमजेड विसटाउन और लोटस ग्रीन—को नामजद किया गया था।

तीन सदस्यीय SIT टीम का गठन

इस मामले में तीन सदस्यीय SIT टीम का गठन किया गया है, जो 5 दिनों में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी। SIT में ADG मेरठ जोन, मेरठ मंडल के कमिश्नर और PWD के चीफ इंजीनियर शामिल हैं।

पुलिस ने मंगलवार दोपहर NDRF और गोताखोरों की मदद से युवराज की कार को दो बेसमेंट के बीच फंसी होने के बाद तीन घंटे की ऑपरेशन के बाद बरामद किया। जांच के दौरान लापरवाही और जिम्मेदारी तय होने के बाद पहली गिरफ्तारी की गई है। SIT टीम मामले में और भी गिरफ्तारी की संभावना जता रही है।

Share This Article
Exit mobile version