Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री नर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी आम बजट

Anjali Kumari
2 Min Read

Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्र का आम बजट पेश करेंगी। संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 2 अप्रैल तक चलगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2026 के बजट सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने की मंजूरी दे दी है। यह सत्र दो चरणों में होगा, जिसका पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 9 मार्च से दोबारा शुरू होगा।

राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी

वहीं 1 फरवरी, रविवार को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र के पहले दिन, यानी 28 जनवरी को राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद 29 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार सरकार को नौवां आम बजट पेश करेंगी।

रविवार के दिन पेश होगा बजच

इस बार खास बात यह है कि रविवार होने के बावजूद सरकार ने 1 फरवरी को ही बजट पेश करने का फैसला लिया है।

एआइ को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश होगी

भारत इस साल सत्र के दौरान ही फरवरी में राजधानी दिल्ली में एआई (AI) इम्पैक्ट समिट भी होस्ट करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करने वाले हैं। साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भी इसी बजट सत्र में पेश की जा सकती है। 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण सरकार ने इस बार बजट सत्र का समापन एक दिन पहले, यानी 2 अप्रैल को ही करने का निर्णय लिया है।

Share This Article