NIA raids in Haryana:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। एजेंसी ने हथियारों की अवैध तस्करी से जुड़े मामले में कुल 22 ठिकानों पर तलाशी ली है। यह कार्रवाई उन इनपुट्स के आधार पर की गई है जिनमें उत्तर प्रदेश से बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध हथियार भेजे जाने की जानकारी मिली थी।
सूत्रों के मुताबिक:
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए जिस केस की जांच कर रही है, वह एक बड़े हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिहार में सक्रिय आपराधिक समूहों को उत्तर प्रदेश के माध्यम से बड़ी संख्या में हथियार सप्लाई किए जा रहे थे। एनआईए इस नेटवर्क से जुड़े लोगों, फंडिंग, सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक सपोर्ट की भी जांच कर रही है।
तलाशी के दौरान एजेंसी ने डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज़ और संदिग्ध लोगों के संपर्कों से जुड़े कई अहम सबूत बरामद किए हैं। एनआईए ने अभी तक छापेमारी में बरामदगी या गिरफ्तारियों को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इस मामले में और कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।एजेंसी का यह मल्टी-स्टेट ऑपरेशन हथियार तस्करी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जांच आगे बढ़ने के साथ और भी राज्यों में छापेमारी हो सकती है।

