कोलकाता,एजेंसियां। कोलकाता में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट HKU-1 के मामले सामने आये हैं। दक्षिण कोलकाता के गरिया इलाके में रहने वाली 49 वर्षीय महिला को लगातार 15 दिनों से बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि महिला एचकेयू-1 वायरस से संक्रमित थी, जो कम गंभीर होने के बावजूद चिंताजनक माना जा रहा है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का सलाह
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। मरीज को 15 दिनों तक बुखार रहने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, और उसके पिछले 30 दिनों में कोई यात्रा करने का इतिहास भी नहीं था।
डॉक्टर का बयान
आरएन टैगोर अस्पताल के डॉक्टर अरिंदम बिस्वास ने बताया कि मरीज को पहले सेकेंडरी निमोनिया का पता चला था और बुखार के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई थी। डॉक्टर ने बताया कि यह वायरस SARS-CoV-2 से संबंधित नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस का एक अलग स्ट्रेन HKU-1 है। उन्होंने मरीज को एंटीबायोटिक दवाओं की भारी खुराक दी, और अब मरीज की स्थिति में सुधार हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि मरीज को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
चीन में नए कोरोना वायरस की पहचान: चमगादड़ों से इंसानों तक फैलने का खतरा, क्या फिर से होगा लॉकडाउन?