राधिका हत्याकांड में नया मोड़:पिता की मानसिक स्थिति बनी जांच का विषय [New twist in Radhika murder case: Father’s mental condition becomes a matter of investigation]

2 Min Read

Radhika murder case:

नई दिल्ली, एजेंसियां। गुरुग्राम में प्रदेश स्तर की टेनिस खिलाड़ी और नवोदित एक्ट्रेस राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राधिका के पिता दीपक यादव ने ही अपनी बेटी को डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से टेनिस एकेडमी बनवाकर दी थी, लेकिन बेटी की बढ़ती लोकप्रियता, सोशल मीडिया पर सक्रियता और गांव वालों की तानों से परेशान होकर उन्होंने राधिका को गोली मार दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांव में दीपक को “बेटी की कमाई खाने वाला” कहा जाता था, जिससे वह मानसिक रूप से आहत थे।

Radhika murder case:एक म्यूजिक एल्बम “कारवां” में भी किया अभिनय

राधिका न केवल खेल में बल्कि अभिनय में भी भविष्य बना रही थी। हाल ही में उसने एक म्यूजिक एल्बम “कारवां” में अभिनय किया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली। इसी गाने में नजर आए एक युवक से उसका नाम जोड़ा जा रहा है, जो अब विदेश में है। हालांकि युवक ने इसे गलत बताते हुए कहा कि वह राधिका से सिर्फ दो बार मिला था।

Radhika murder case:राधिका की मौत के पीछे चार मुख्य कारणों की जांच की जा रही है:

पिता-पुत्री के बीच अकादमी को लेकर तनाव, गांव वालों के ताने, राधिका की बढ़ती शोहरत से उपजा असहज माहौल और म्यूजिक वीडियो में नजर आए युवक के साथ रिश्ते की अफवाहें। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अंतिम निष्कर्ष तक पहुँचने के लिए इन सभी पहलुओं को खंगाल रही है।

इसे भी पढ़ें

राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की अपने ही पिता ने हत्या की, वजह सुनकर कांप जाएगा दिल

Share This Article
Exit mobile version