Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी यात्रा में नए नियम लागू, अब 24 घंटे में पूरी करनी होगी यात्रा

Anjali Kumari
2 Min Read

Vaishno Devi Yatra

नई दिल्ली, एजेंसियां। नए साल और छुट्टियों के सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा के नियम बदले गए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश लागू किए हैं। अब यात्रा से जुड़े समय नियमों का पालन करना सभी श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य होगा।

नए नियमों के अनुसार

श्राइन बोर्ड के नए नियमों के अनुसार, पंजीकरण कराने के बाद श्रद्धालुओं को यात्रा 24 घंटे के भीतर पूरी करनी होगी। तय समय सीमा के भीतर यात्रा पूरी नहीं करने पर श्रद्धालुओं को आगे की प्रक्रिया में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। यह नियम विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले दिनों में सख्ती से लागू किया जाएगा।

नए दिशा-निर्देश

नए दिशा-निर्देशों में RFID कार्ड को लेकर भी समय सीमा तय की गई है। RFID कार्ड प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं को कार्ड जारी होने के 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी। निर्धारित समय में यात्रा शुरू न करने की स्थिति में उन्हें दोबारा RFID कार्ड बनवाना होगा। बाणगंगा से पैदल यात्रा शुरू करने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे के भीतर वहीं रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। वहीं रोपवे टिकट धारकों को दो घंटे के भीतर भैरों घाटी की यात्रा पूरी करनी होगी। श्राइन बोर्ड का मानना है कि इन नियमों से यात्रा मार्ग पर अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था को रोका जा सकेगा और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित होगी।

Share This Article