Delhi blast case: दिल्ली ब्लास्ट केस में नया खुलासा: लाल EcoSport कार की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

2 Min Read

Delhi blast case:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांचकर्ताओं को नया सुराग मिला है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में लाल रंग की EcoSport कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया है। पुलिस को शक है कि संदिग्धों के पास पहले पकड़ी गई i20 कार के अलावा यह EcoSport भी मौजूद हो सकती है। इस कारण दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में 5 विशेष टीमें गठित कर इस कार की तलाश शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया

पुलिस ने राजधानी के सभी थानों, पुलिस पोस्ट और बॉर्डर चेकिंग पॉइंट्स को इस लाल कार को लेकर अलर्ट किया है। यूपी और हरियाणा पुलिस को भी इस गाड़ी की सूचना भेजी गई है ताकि अगर कार राज्य की सीमाओं के पास दिखाई दे तो उसे तुरंत रोका जा सके। अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला कि संदिग्धों के पास i20 के अलावा यह गाड़ी भी थी, लेकिन फिलहाल यह कार किसी भी चेकिंग पॉइंट पर नहीं दिखी।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाल EcoSport की तलाश को प्राथमिकता दी गई है, क्योंकि यह कार धमाके में शामिल संदिग्धों के नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। अधिकारी ने यह भी बताया कि पांच टीमें राजधानी के विभिन्न हिस्सों में गश्त और संदिग्ध स्थानों की निगरानी कर रही हैं।

इस नए सुराग के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द EcoSport को पकड़कर संदिग्धों तक पहुंचा जाए और धमाके में शामिल पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। अधिकारियों का मानना है कि यदि यह कार संदिग्धों के पास पाई जाती है, तो इससे पूरे मामले के कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।जांच अभी भी जारी है, और पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं लाल EcoSport दिखाई देती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन पर सूचना दें।

Share This Article
Exit mobile version