PM Modi:
आइजोल, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वोत्तर दौरे पर मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचे। भारी बारिश के कारण वह हेलीकॉप्टर से लामुआल ग्राउंड तक पहुंचे और वहां जनसभा को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसे उन्होंने मिजोरम के लिए ऐतिहासिक बताया।
मिजोरम के लिए ऐतिहासिक दिन
पीएम मोदी ने कहा, “आज मिजोरम रेल मानचित्र पर आ गया है। आइजोल के लोग इस परियोजना का सीधे लाभ उठाएंगे। यह सिर्फ रेलवे नहीं है, बल्कि मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगी।” उन्होंने मिजोरम के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में मिजोरम के लोगों का अहम योगदान रहा है।
बेहतर कनेक्टिविटी और अवसर
प्रधानमंत्री ने बताया कि नई रेल लाइन से मिजोरम के किसान और व्यवसाय देशभर के बाजारों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं। ग्रामीण सड़कें, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं में भी विस्तार हुआ है।
पूर्वोत्तर में निवेश की संभावना
पीएम मोदी ने क्षेत्र की निवेश क्षमता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की संस्कृति, वस्त्र, पर्यटन और अन्य खूबियों को दिखाकर निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया है।पीएम मोदी का यह दौरा मिजोरम के लिए नए विकास के रास्ते खोलने वाला बताया जा रहा है, जहां आधुनिक कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के माध्यम से जीवन और आजीविका में सुधार आएगा।
इसे भी पढ़ें
PM Modi rallies in Manipur: मोदी आज मणिपुर जाएंगे, 2 रैली करेंगे, राहुल बोले- अच्छा हुआ वे जा रहे

