Nepalese maid looted: रोहतक में नेपाली नौकरानी ने की 45 लाख की लूट, परिवार को बनाया बंधक

Juli Gupta
2 Min Read

Nepalese maid looted:

चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा के रोहतक जिले के सेक्टर-1 में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक नेपाली नौकरानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घर में लूट को अंजाम दिया। पैकेजिंग मटेरियल फैक्ट्री के मालिक संजय गुप्ता के घर पर यह घटना हुई, जब उनकी मां और पत्नी को बंधक बनाकर 35 लाख रुपये के गहने और 10 लाख रुपये नकद लूट लिए गए।

संजय गुप्ता की फैक्ट्री खरावड़

संजय गुप्ता की फैक्ट्री खरावड़ में है और सोमवार को वे शाम के समय घर लौटे तो देखा कि उनकी मां कुसुमलता और पत्नी संगीता को रस्सियों से बांधा गया था। नौकरानी रीमा, जो नेपाल की रहने वाली है और एक महीने पहले ही नौकरी पर रखी गई थी, ने अपने तीन साथियों को घर में घुसने दिया। दो और आरोपी बाहर गली में निगरानी कर रहे थे।

महिलाओं से की मारपीट

घर में घुसते ही बदमाशों ने महिलाओं से मारपीट की और पेचकस दिखाकर डराया। उन्होंने अलमारी की चाबियां मांगीं, और विरोध करने पर ज्यादा हिंसा की। मजबूरी में चाबी सौंपनी पड़ी। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी से 35 लाख रुपये के गहने और 10 लाख नकद निकाल लिए और डेढ़ घंटे तक परिवार को बंधक बनाए रखा।

वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट्स, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

इसे भी पढ़ें

Tampering with Land Records: जमीन के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ दर्ज केस में कार्रवाई का निर्देश

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं