Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने नए साल से पहले पीएम मोदी से की मुलाकात, खेल और भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा

Anjali Kumari
3 Min Read

Neeraj Chopra

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने नए साल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। प्रधानमंत्री ने बताया कि 7, लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से भेंट हुई, जिसमें खेल समेत कई अहम विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि नीरज चोपड़ा के साथ बातचीत बेहद अच्छी रही और स्वाभाविक रूप से खेल से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इस पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री ने मुलाकात की दो तस्वीरें भी साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पीएम मोदी लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं और उनकी उपलब्धियों की सराहना करते आए हैं।

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने साल 2025 में टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की थी। यह विवाह समारोह बेहद निजी रहा, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। शादी की जानकारी नीरज ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की थी, जिसके बाद उन्हें देशभर से बधाइयां मिली थीं।

2025 में नीरज चोपड़ा का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा

खेल के लिहाज से साल 2025 नीरज चोपड़ा के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंककर अपनी फॉर्म का परिचय दिया। हालांकि, टोक्यो में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में वह पदक जीतने से चूक गए, जिससे वे काफी निराश नजर आए। इस प्रतियोगिता में युवा एथलीट सचिन यादव ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

साल 2025 में भारत ने दो वर्ल्ड एथलेटिक्स टूर्नामेंट

साल 2025 में भारत ने दो वर्ल्ड एथलेटिक्स टूर्नामेंट की सफल मेजबानी भी की, जिनमें से एक में नीरज चोपड़ा की अगुवाई देखने को मिली और उन्होंने वहां जीत दर्ज की। इसके अलावा भारत ने 2031 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप समेत कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी में भी रुचि दिखाई है। पीएम मोदी और नीरज चोपड़ा की यह मुलाकात भारतीय खेलों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।

Share This Article