NDA and CDS Exam:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), नवल एकेडमी (एनए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस 2) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन तिथियां और पात्रता मानदंड घोषित कर दिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 28 मई 2025 से 17 जून 2025 तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NDA and CDS Exam: एनडीए/एनए और सीडीएस 2 परीक्षा 2025 : पात्रता मानदंड
एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) : उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण की हो। (नवल एकेडमी – 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) : फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए या अभ्यर्थी इसमें अध्ययनरत होना चाहिए। सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) : अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
NDA and CDS Exam: आवेदन प्रक्रिया : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
-यूपीएससी वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं।
-वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करें।
-फॉर्म भरने के दौरान अपनी व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से करें।
NDA and CDS Exam: आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
-सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
-पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (डिजिटल फॉर्मेट में)
-10वीं, 12वीं और स्नातक के प्रमाण पत्र
-आधार कार्ड
-भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड
NDA and CDS Exam: आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए 200
एससी / एसटी / सभी महिला अभ्यर्थी शुल्क मुक्त
NDA and CDS Exam: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि : 28 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जून 2025
नोटिफिकेशन जारी : 28 मई 2025 (आधिकारिक वेबसाइट पर)
इसे भी पढ़ें