धनबाद। मालिक को फंसाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में झारखंड के धनबाद जिला वासेपुर के न्यू मटकुरिया निवासी मिर्जा नदीम बेग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में धनबाद के बैंक मोड़ थानेदार लव कुमार ने उसके पिता आरिफ बेग और भाई मासूम रजा को थाने बुलाकर घंटों पूछताछ की। फिर पता चला कि नदीम ने अपने मालिक को फंसाने के लिए पीएम मोदी को धमकी भरा मैसेज भेजा था।
क्या था धमकी भरे मैसेज में
बता दें कि नदीम को शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। आरोप है कि उसने अपने मोबाइल से महाराष्ट्र के गोवंडी थाने के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज भेज कर बताया था कि उसकी कंपनी का मालिकधनबाद में हथियार की फैक्ट्री चलाता है। उसका मालिक प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रच रहा है। वह ट्रेन में भी विस्फोट करने की योजना बना रहा है।
सऊदी अरब में भी काम कर चुका है नदीमः
मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले का लोकेशन अजमेर में मिलने पर अजमेर पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद नदीम को दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि नदीम गुजरात के पालनपुर की एक कंपनी में काम करता है।
कंपनी के मालिक से विवाद के बाद उसने अपने मालिक को फंसाने के लिए यह मैसेज भेजा था। वह अजमेर से दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। पूछताछ में पता चला कि नदीम सऊदी अरब में भी काम कर चुका है। पुलिस नदीम के घरवालों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
इसे भी पढ़ें
साल 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा: नरेन्द्र मोदी