कंपनी की देश में जल्द एंट्री हो सकती है
नई दिल्ली, एजेंसियां। इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक ने भारत में बहाली शुरू कर दी है। जो इस बात का संकेत है कि टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री कर सकती है। कंपनी ने 17 फरवरी को लिंक्डइन पर 13 पदों के लिए भर्तियों का ऐलान किया। इसमें कस्टमर सर्विस और बैकएंड ऑपरेशंस से जुड़े 13 पद शामिल हैं।
पीएम मोदी और मस्क की हुई है मुलाकातः
हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के सीईओ मस्क ने उनसे मुलाकात की थी।
टेस्ला और भारत के बीच कई सालों से कभी-कभी बातचीत होती रही है, लेकिन टेस्ला ने ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण भारत से दूरी बनाए रखी थी। हालांकि भारत ने अब 40,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) से अधिक कीमत वाली कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है।
इसे भी पढ़ें