Mumbai’s monorail tilts:
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब वडाला-जीटीबी नगर स्टेशन के पास ट्रायल रन के दौरान मोनोरेल की एक बॉगी अचानक एक ओर झुक गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे वडाला डिपो क्षेत्र में हुई। हादसे के समय ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था, केवल चालक दल के दो सदस्य सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें मोनोरेल हवा में झुकी हुई नजर आ रही है। मौके पर तुरंत मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) और महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) की तकनीकी टीम पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह मामला सिग्नलिंग सिस्टम की टेस्टिंग के दौरान तकनीकी खराबी का बताया जा रहा है।
MMMOCL ने अपने बयान में कहा
MMMOCL ने अपने बयान में कहा कि यह घटना Communication-Based Train Control (CBTC) सिग्नलिंग तकनीक के परीक्षण के दौरान हुई। यह तकनीक Medha SMH Rail Pvt. Ltd. द्वारा लागू की जा रही है। संस्था ने कहा कि ये ट्रायल “सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल” के तहत किए जा रहे हैं, ताकि सिस्टम की मजबूती का मूल्यांकन किया जा सके।
इसे भी पढ़ें



