Mumbai Police: मुंबई पुलिस को मिली आतंकवादी धमकी, हाई अलर्ट जारी

Abhishek Singh
3 Min Read

Mumbai Police:

मुंबई, एजेंसियां। मुंबई को एक बार फिर से गंभीर बम धमकी मिली है। इस बार धमकी सुसाइड बॉम्बिंग यानी ह्यूमन बम के रूप में भेजी गई, जिसमें दावा किया गया कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं और 400 किलो RDX से विस्फोट कर एक करोड़ लोगों की जान खतरे में डाली जाएगी।

यह धमकी मुंबई पुलिस की ट्रैफिक विभाग की व्हाट्सएप लाइन पर भेजी गई, जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। धमकी में यह भी कहा गया कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरा मुंबई शहर हिल जाएगा। संदेश में “लश्कर-ए-जिहादी” संगठन का नाम भी उल्लेखित है।

यह मुंबई को मिली पहली धमकी नहीं है

Mumbai Police:

इससे पहले भी कई बार पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल या मैसेज के जरिए ऐसे खतरे जताए गए थे। दो हफ्ते पहले वारली के फोर सीजन होटल में ब्लास्ट की वॉर्निंग मिली थी, जबकि 14 अगस्त को ट्रेन में धमाके की चेतावनी दी गई थी। जुलाई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को भी बम से उड़ाने की धमकी पुलिस को मिली थी। हालांकि, इन घटनाओं में किसी संदिग्ध को पकड़ना अभी तक संभव नहीं हो पाया।

शहर में सुरक्षा बढ़ी

मुंबई पुलिस ने इस बार धमकी की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी अनजान कॉल, मैसेज या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा, शहर में रणनीतिक स्थानों पर अतिरिक्त चेकिंग और पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। इस धमकी के बाद मुंबईवासियों में चिंता और सतर्कता बढ़ गई है।

मुंबई पुलिस ने मामले की फॉरेंसिक और तकनीकी जांच शुरू कर दी है, ताकि धमकी देने वाले अपराधियों का पता लगाया जा सके और किसी भी तरह की वास्तविक घटना को रोका जा सके।

इसे भी पढ़ें

Kapil Sharma: कपिल शर्मा की सुरक्षा सख्त, बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद मुंबई पुलिस का अलर्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं