54 की उम्र में अलविदा कहने वाले मुकुल देव का 49 दिन बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’ में पुनरागमन [Mukul Dev, who said goodbye at the age of 54, returns after 49 days in ‘Son of Sardar 2’]

Anjali Kumari
2 Min Read

Mukul Dev:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड और टीवी एक्टर मुकुल देव का 23 मई 2025 को दिल्ली में निधन हो गया था। 54 वर्षीय अभिनेता की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मुकुल देव के निधन से उनके फैंस, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। हालांकि, अब उनके निधन के 49 दिन बाद, वे एक बार फिर ‘सन ऑफ सरदार 2‘ के ट्रेलर के जरिए स्क्रीन पर नजर आए हैं।

Mukul Dev:ट्रेलर में मुकुल देव की एंट्री से फंस हुए भावुक

ट्रेलर में मुकुल देव की एंट्री होते ही फैंस की आंखें नम हो गईं। फिल्म में वे एक बार फिर टोनी पाजी के किरदार में दिखाई देंगे, जो उन्होंने पहले पार्ट में भी निभाया था। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भावुक प्रतिक्रियाएं दी हैं। मुकुल का किरदार हल्के-फुल्के और हास्य से भरपूर है, जिससे उनके फैंस को एक आखिरी बार उनकी मुस्कान देखने का मौका मिलेगा।

Mukul Dev:‘सन ऑफ सरदार 2’

‘सन ऑफ सरदार 2’ अजय देवगन की चर्चित एक्शन-कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है, जो 13 साल बाद रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मुकुल देव का किरदार ट्रेलर में प्रभावशाली नजर आता है, और उनका स्क्रीन टाइम भी खासा अच्छा बताया जा रहा है। अपने करियर में मुकुल देव ने टीवी और फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी सभी शैलियों में दर्शकों का दिल जीता। उनकी अंतिम उपस्थिति एक तरह से उनके फैंस के लिए एक विदाई गिफ्ट जैसी है।मुकुल देव भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और हंसमुख अंदाज फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

Mukul Dev: मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं