Pankaj Dheer Passed Away: ‘महाभारत’ फेम पंकज धीर के निधन पर मुकेश खन्ना ने जताया दुख, याद किए अनमोल पल

Juli Gupta
3 Min Read

Pankaj Dheer Passed Away:

नई दिल्ली, एजेंसियां। ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को झकझोर दिया। भिष्म पितामह का रोल निभा चुके उनके को-स्टार और दोस्त मुकेश खन्ना ने अमर उजाला से बातचीत में पंकज धीर के प्रति अपने दुख और भावनाओं को साझा किया।

मुकेश ने बताया

मुकेश ने बताया कि पंकज का फिल्म इंडस्ट्री में सफर आसान नहीं था। उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की और मात्र 300 रुपये मासिक वेतन पर काम किया। संघर्षों और चुनौतियों के बावजूद पंकज ने मेहनत और समर्पण से सफलता हासिल की। महाभारत में कर्ण का रोल उनके करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मुकेश खन्ना ने बताया कि सेट पर पंकज अक्सर मजाक करते थे, “MK, मैंने महाभारत कभी पढ़ी नहीं। अब इसे कैसे निभाऊँ?” लेकिन उनका अभिनय इतना निपुण था कि उन्होंने कर्ण को पूरी मास्टरी के साथ निभाया।

“वह मुझे हमेशा ‘MK’ बुलाते थे

मुकेश ने पंकज को बेहद जिंदादिल और ऊर्जा से भरे इंसान बताया। “वह मुझे हमेशा ‘MK’ बुलाते थे। उनका व्यक्तित्व सरल और डायनामिक था, ऑन-स्क्रीन जितना ही ऑफ-स्क्रीन भी प्रभावशाली और प्रिय था। उनके साथ समय बिताना हमेशा यादगार रहा।” मुकेश ने आगे कहा कि पंकज अपनी तबीयत खराब होने के बाद घर में ही कैद थे और पिछले कुछ महीनों में उनका कैंसर लौट आने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए।

मुकेश ने पंकज के सच्चे दोस्त होने और उनके परिवार व इंडस्ट्री में योगदान की भी याद दिलाई। उन्होंने बताया कि पंकज ने महाभारत में अपनी भूमिका को इतना विश्वसनीय और अविस्मरणीय बनाया कि उनके सह-कलाकारों के लिए भी यह प्रेरणा रही।

मुकेश ने अंत में कहा

मुकेश ने अंत में कहा, “उनका जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सदमा है। हमारे बीच सिर्फ काम का रिश्ता नहीं, बल्कि सम्मान, विश्वास और गहरी मित्रता का बंधन था। उनकी याद हमेशा हमारे साथ रहेगी।”पंकज धीर ने महाभारत और अन्य टीवी व फिल्म प्रोजेक्ट्स में अपना नाम अमर कर दिया। उनका संघर्ष, समर्पण और जीवंत व्यक्तित्व इंडस्ट्री के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

इसे भी पढ़ें

Subhash Chandra Bose Charitra : प्रेरणादायी है सुभाष चंद्र बोस का चरित्र

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं